बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में सख्ती के चलते आज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गोपालगंज में छापेमारी कर पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से भारी मात्रा में हथियार और नशीला पदार्थ (स्मैक) बरामद किया गया.
बिहार विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कराने के लिए पुलिस विशेष अभियान चलाकर अपराधियों पर लगातार नजर रख रही है. वहीं यूपी बिहार सीमा के साथ-साथ चम्पारण, मुजफ्फरपुर, सिवान और सारण जिले के सीमा पर चौकसी रख रही है. इसी क्रम में गोपालगंज पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब सिवान जिले के पांच अपराधी गोपालगंज जिले में प्रवेश कर अपराध की योजना बना रहे थे.
मांझागढ़ थाना के जाफर टोला गांव के पास गंडक नहर पर योजना बना रहे थे. उसी दौरान पुलिस ने अचानक छापेमारी की. गिरफ्तार पांच अपराधी सिवान जिले के रहने वाले हैं. उनके पास से हथियार और भारी मात्रा में नशीला पदार्थ (स्मैक) बरामद किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से तीन देशी पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, 53 पुड़िया स्मैक और चोरी की एक बाइक बरामद की गई है.
पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि गिरफ्तार पांच अपराधी सिवान जिले के हैं. जिनमें धर्मेंद्र कुमार शर्मा पर सिवान, पचरुखी और बड़हरिया थाने में आधे दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. उन्होंने कहा कि मांझागढ़ थाने के थानाध्यक्ष ने अपने पदाधिकारियों और पुलिस जवानों के साथ गुप्त सूचना पर छापेमारी की और बड़ी घटना होने से बचाया. पुलिस लगातार अपराधियों पर नजर रख रही है.
(रिपोर्ट- सुनील कुमार तिवारी)
ये भी पढ़ें: