scorecardresearch
 

Bakhtiarpur Election Results 2020: बख्तियारपुर में RJD ने पलटी बाजी, बीजेपी कैंडिडेट को दी शिकस्त

Bakhtiarpur Election Results, Bakhtiarpur Vidhan Sabha seat Counting 2020: बख्तियारपुर विधानसभा सीट पर राष्ट्रीय जनता दल उम्मीदवार अनिरुद्ध कुमार ने फेरबदल करते हुए बीजेपी उम्मीदवार और सीटिंग एमएलए रणविजय सिंह को शिकस्त दी है. अनिरुद्ध कुमार को इस सीट पर 52.17 फीसदी वोट मिले. जबकि बीजेपी उम्मीदवार रणविजय सिंह को 40.12 फीसदी वोट मिले.

Advertisement
X
RJD ने बख्तियारपुर सीट पर जीत हासिल की है. (फोटो- पीटीआई)
RJD ने बख्तियारपुर सीट पर जीत हासिल की है. (फोटो- पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है बख्तियारपुर सीट
  • बख्तियारपुर में आरजेडी उम्मीदवार अनिरुद्ध कुमार की जीत
  • 20,672 वोटों से जीते अनिरुद्ध कुमार

बिहार की बख्तियारपुर विधानसभा सीट पर राष्ट्रीय जनता दल उम्मीदवार अनिरुद्ध कुमार ने फेरबदल करते हुए बीजेपी उम्मीदवार और सीटिंग एमएलए रणविजय सिंह को शिकस्त दी है. अनिरुद्ध कुमार को इस सीट पर 52.17 फीसदी वोट मिले. जबकि बीजेपी उम्मीदवार रणविजय सिंह को 40.12 फीसदी वोट मिले. इस सीट पर 3 नवंबर को वोट डाले गए थे, यहां कुल 60.34 फीसदी मतदान हुआ था.

देखें: आजतक LIVE TV

कौन-कौन थे मैदान में
राजद – अनिरुद्ध कुमार
बीजेपी – रणविजय सिंह
आरएलएसपी – विनोद यादव

बख्तियारपुर सीट का इतिहास


विधानसभा चुनावों के शुरुआत यानी 1951 में ही बनी इस सीट पर पहले दो दशक सिर्फ कांग्रेस का ही कब्जा रहा. उसके बाद एक बार कांग्रेस को हार मिली, लेकिन फिर वापसी करने के बाद 1990 तक कब्जा जमाए रखा. हालांकि, तब से अबतक कांग्रेस यहां जीत हासिल नहीं कर पाई है और राजद-भाजपा में ये सीट घूमती रही है. पिछली बार भाजपा के रणविजय सिंह ने इस सीट से बाजी मार ली थी.

क्या कहता है सामाजिक तानाबाना?


पटना जिले में पड़ने वाले बख्तियारपुर में पिछले चुनाव तक करीब ढाई लाख वोटर थे. इनमें 1.26 लाख पुरुष, 1.07 लाख महिलाएं वोटर हैं. इस क्षेत्र के अंदर खुसरूपुर, धानियावान और बख्तियारपुर जैसे ब्लॉक आते हैं, जहां ग्रामीण वोटरों का सबसे अधिक प्रभाव है. इस पूरे क्षेत्र में यादव वोटरों का दबदबा है, चाहे राजद हो या भाजपा हर किसी पार्टी की नज़र यादव वोटबैंक पर रहती है. 

Advertisement

2015 में क्या रहा था नतीजा?


पिछले विधानसभा चुनाव में राजद-जदयू के साथ होने के बाद भी भारतीय जनता पार्टी ने इस सीट पर बाजी मार ली थी. भाजपा के रणविजय सिंह यादव ने अपने प्रतिद्वंदी राजद के अनिरुद्ध कुमार को बड़े अंतर से मात दी थी. अनिरुद्ध इस सीट से पहले चुनाव जीत चुके हैं. पिछले चुनाव में रणविजय सिंह यादव को 61 हजार से अधिक और अनिरुद्ध को 53 हजार के करीब ही वोट मिल पाए थे. 

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement