scorecardresearch
 
Advertisement
बिहार विधानसभा चुनाव

Saran: जिसे हराया था, उसे पार्टी दे रही है टिकट, अनोखे तरीके से विरोध कर रहे चोकर बाबा

Chokar Baba amnour bjp mla shatrudhan tiwari
  • 1/6

सारण की अमनौर विधानसभा से बीजेपी विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा अपनी पार्टी से नाराज चल रहे हैं. दअरसल बात यह कि चोकर बाबा ने पिछले विधानसभा चुनाव में जेडीयू के प्रत्याशी को हरा दिया था. चोकर बाबा का कहना है कि पार्टी उसे ही टिकट देने जा रही है. जिसे वह पहले हरा चुके हैं. इसको लेकर बाबा अब पार्टी से नाराज हैं. लेकिन उनकी नाराजगी जताने का तरीका बाकियों से अलग है. (इनपुट- आलोक कुमार जायसवाल)

Chokar Baba amnour bjp mla shatrudhan tiwari
  • 2/6

चोकर बाबा अब अपने टिकट काटे जाने का विरोध संन्यासी वाले अंदाज में करेंगे. इसके लिए उन्होंने अन्न-जल त्याग कर आजीवन फलाहार पर रहने का निर्णय लिया है. कहा कि वह संन्यासी की जिंदगी जीते हैं और अपना विरोध वह संन्यासी की तरह ही प्रकट करेंगे. 

Chokar Baba amnour bjp mla shatrudhan tiwari
  • 3/6

चोकर बाबा के विधानसभा क्षेत्र अमनौर में दूसरे चरण में वोटिंग होनी है. कहा ये जा रहा है कि इस बार चोकर बाबा को टिकट नहीं मिलेगी. पार्टी इस बार उनकी जगह कृष्ण कुमार मंटू को टिकट दे सकती है. 2015 के विधानसभा चुनावों में यहां 54 फीसदी वोटिंग हुई थी. 

Advertisement
Chokar Baba amnour bjp mla shatrudhan tiwari
  • 4/6

इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार शत्रुघन तिवारी ने जनता दल के कृष्ण कुमार मंटू को 5251 वोटों के अंतर से हराया था. दोनों के बीच हार-जीत में करीब 4 फीसदी वोटों का अंतर था. 

Chokar Baba amnour bjp mla shatrudhan tiwari
  • 5/6

2015 में शत्रुघन तिवारी को 39134 वोट प्राप्त हुए थे. वहीं, जेडीयू के कृष्ण कुमार को 33883 वोट मिले थे. बिहार के सारण जिले में आने वाले अमनौर विधानसभा सीट पर सिर्फ दो बार चुनाव हुए हैं. दरअसल, यह सीट 2008 के परिसीमन के बाद तरैया और मढ़ैरा विधानसभा क्षेत्रों से अलग होकर अस्तित्व में आई.

Chokar Baba amnour bjp mla shatrudhan tiwari
  • 6/6

इसके बाद इस सीट पर दो बार विधानसभा चुनाव हुए, जिसमें यह सीट 2010 में जेडीयू और 2015 में बीजेपी के खाते में गई. 2010 में जेडीयू उम्मीदवार कृष्ण कुमार मंटू ने निर्दलीय उम्मीदवार सुनील कुमार को 10 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से हराया था. वहीं, 2015 के चुनावों में बीजेपी के शत्रुघन तिवारी ने जेडीयू के कृष्ण कुमार मंटू को हराया था.

Advertisement
Advertisement