पश्चिम बंगाल में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाला है. जिसे लेकर राजनीतिक हलचल तेजी से हो रही है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की करीबी रहे पीरजादा अब्बास सिद्दीकी ने नई पार्टी लॉन्च की है. फुरफरा शरीफ देश की दूसरी सबसे बड़ी दरगाह के प्रमुख हैं. 100 सीटों पर फुरफुरा शरीफ का प्रभाव है. बीजेपी इस कदम से खुश है, ये अलग बात है कि वो जाहिर नहीं कर रही. देखें वीडियो.
West Bengal politics heats up ahead of the assembly elections scheduled this year, after Abbas Siddiqui, an influential Muslim cleric from Bengal's Furfura Sharif launches a new political party 'Indian Secular Front'. The new party raises tensions for the Mamata Banerjee-led Trinamool Congress. Watch the video to know more.