बंगाल में विजय पथ बनाने के लिए बीजेपी आज से अपना रथ दौड़ाने जा रही है. रथ तैयार है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा चैतन्य प्रभु की जन्मस्थली पहुंचने वाले हैं लेकिन अब भी मंजूरी का इंतजार है. बीजेपी ने हुंकार भरी है कि इजाजत मिली तो चंगा, वरना पंगा. बंगाल में चुनाव की तारीखों का अभी ऐलान होना है, लेकिन सियासी जंग छिड़ चुकी है. बीजेपी जीत की हुंकार भर रही है तो ममता बनर्जी फिर सत्ता वापसी का दम दिखा रही हैं. सत्ता की ये लड़ाई अब सड़कों पर आ गई है. बीजेपी परिवर्तन रथ से बंगाल में विजय पथ तैयार कर रही है. रथ यात्रा के लिए बीजेपी ने चैतन्य महाप्रभु की जन्म स्थली नबद्वीप को चुना है. परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी से ठीक पहले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मालदा में हुंकार भरी. रोड शो में लोगों से सड़कें पट गईं. ममता के गढ़ में परिवर्तन यात्रा का सफल बनाने के लिए बीजेपी ने पूरा जोर लगा दिया है. आज जेपी नड्डा इसकी शुरूआत करेंगे तो 11 फरवरी को अमित शाह इसे रफ्तार देंगे. कल प्रधानमंत्री मोदी का भी बंगाल दौरा है जो 5 हजार करोड़ की सौगात लेकर आ रहे हैं. देखें खास कार्यक्रम, चित्रा त्रिपाठी के साथ.