scorecardresearch
 

ममता पर हमले के मामले में केस दर्ज, EC ने तीन अफसरों से अलग-अलग मांगी रिपोर्ट

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हुए हमले की जांच शुरू हो गई है. मिठाई की दुकान के मालिक निमाई मैती से पूछताछ करने के लिए नंदीग्राम पूर्ब के डीएम विभू गोयल और एसपी मौके पर पहुंच गए हैं.

Advertisement
X
चोट लगने के बाद दर्द से कराहतीं ममता बनर्जी
चोट लगने के बाद दर्द से कराहतीं ममता बनर्जी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कल ममता बनर्जी पर नंदीग्राम में हुआ था हमला
  • चुनाव आयोग ने जिला प्रशासन से तलब की है रिपोर्ट

पश्चिम बंगाल में नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी घायल हो गईं. ममता के पैर में चोट आई, जिसके बाद उन्हें रात में इलाज के लिए कोलकाता लाया गया. ममता के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं. दीदी का आरोप है कि उन पर कुछ लोगों ने हमला किया, उन्हें कार में धक्का दिया और फिर जबरन दरवाजा बंद करने की कोशिश की गई.

यह घटना जिस दुकान के सामने हुई, उसके मालिक से आजतक ने खास बातचीत की. मिठाई की दुकान के मालिक निमाई मैती ने दावा है कि भीड़ ममता बनर्जी की ओर बढ़ी थी. निमाई मैती का कहना है कि जैसे-जैसे लोग आगे बढ़े, ममता बनर्जी का पैर कार के दरवाजे से टकरा गया और वह चोटिल हो गईं.

Mamata Banerjee Attack Inquiry Live Update

2:05 PM: टीएमसी ने अपने कार्यकर्ताओं से शांति बनाए रखने की अपील की है. टीएमसी ने ट्वीट करके कहा, 'हम अपने सभी कार्यकर्ताओं से अपील करते हैं कि वे अपनी भावनाओं को शांत रखें, हम आपकी चिंताओं को समझते हैं और हम ममता बनर्जी के बारे में अपडेट करते रहेंगे, आइए हम सब उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करें.

1: 30 PM: ममता बनर्जी के 14 मार्च तक के सभी कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है. इसमें चुनाव प्रचार और मेनिफेस्टो जारी करने का कार्यक्रम शामिल है.

Advertisement

12:56 PM: टीएमसी के बाद अब बीजेपी का प्रतिनिधि चुनाव आयोग पहुंचा है. बीजेपी ने चुनाव आयोग से ममता बनर्जी पर हुए कथित हमले का पूरा वीडियो जारी करने की अपील की है. इस बीच ममता पर हमले के मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 341, 325 और 323 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

12:53 PM: टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने ममता बनर्जी पर हमले की क्रोनोलॉजी समझाई है. उन्होंने कहा कि 8 मई को दिलीप घोष ने कुछ शेयर किया था, जिसमें ममता बनर्जी को घायल दिखाया गया था, 9 मार्च को डीजीपी को हटा दिया गया, 10 मार्च को बीजेपी सांसद ने पोस्ट किया कि 5 बजे के बाद देखना आपके साथ क्या होगा और 6 बजे ममता बनर्जी पर हमला हो गया.

12:49 PM: बीजेपी नेता तथागत रॉय ने कहा कि हम लोग यहां ममता बनर्जी से मानविक दृष्टिकोण से मिलने आए थे, हम लोग उनसे मिल नहीं पाए क्योंकि डॉक्टरों की सलाह है कि अभी किसी से नहीं मिलना है, हमने अरुप विश्वास से मिलकर चिंता जताया और कहा कि हम चाहते हैं कि वे जल्दी ठीक हो जाएं.

12:21 PM: ममता बनर्जी पर हुए कथित हमले पर भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि वे (TMC) इस मुद्दे का राजनीतिकरण कर रहे हैं, हमारा मानना है कि ऐसी घटनाओं का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए, मुझे उम्मीद है कि चुनाव आयोग राजनीतिक हिंसा को नियंत्रित करने के लिए पश्चिम बंगाल में पर्याप्त केंद्रीय बल भेजेगा.

Advertisement

12:19 PM: ममता बनर्जी पर हमले की शिकायत करने के लिए टीएमसी का प्रतिनिधिमंडल आज राज्य निर्वाचन अधिकारी के पास पहुंचा. इस प्रतिनिधिमंडल में सांसद डेरेक ओ ब्रायन, राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य और पार्थ चटर्जी शामिल हैं.

12:07 PM: बीजेपी नेता तथागत रॉय, शामिक भट्टाचार्य और टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी एसएसकेएम अस्पताल पहुंच गए हैं. तीनों नेता अभी ममता बनर्जी से मुलाकात करने वाले हैं.

11:41 AM: चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक, इस मामले में तीन अधिकारियों से अलग-अलग रिपोर्ट मांगी गई है. इससे आयोग को सच्चाई जानने में आसानी होगी. पहले स्थानीय प्रशासन से जानकारी हासिल करने के बाद अलग-अलग रिपोर्ट तलब करने से 'खेला होने' की आशंका और गुंजाइश नहीं रह जाएगी.

11:34 AM: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सुरक्षा प्रभारी डायरेक्टर सिक्योरिटी विवेक सहाय एसएसकेएम हॉस्पिटल पहुंचे हैं.

11:25 AM: नंदीग्राम में बीजेपी कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं. बिरुलिया बाजार में बीच सड़क पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने टायर जला दिया और ममता बनर्जी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. इस बीच आसनसोल में टीएमसी कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं. वह ममता बनर्जी पर हुए कथित हमले की निंदा कर रहे हैं.

11:16 AM: टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन, पार्था चटर्जी और चंद्रिमा भट्टाचार्या दोपहर 12 बजे राज्य निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात करेंगे.

Advertisement

10:36 AM: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हुए हमले को लेकर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता आज राज्य निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात करेंगे. यह मुलाकात दोपहर 12 बजे होगी. इस बीच चुनाव आयोग ने राज्य निर्वाचन अधिकारी से घटना पर विस्तृत रिपोर्ट तलब की है. यह रिपोर्ट कल शाम 5 बजे तक मांगी गई है.

9:30 AM: बीजेपी समर्थक भी मौके पर पहुंच गए हैं और दावा कर रहे हैं कि किसी ने ममता बनर्जी पर हमला नहीं किया है. बीजेपी कार्यकर्ता सुकुमार मैती ने कहा कि किसी ने मामता को धक्का नहीं दिया, वह झूठ बोल रही हैं, उनका दरवाजा खुला था, जब वह पोल से टकरा गईं, वह झूठ बोल रही हैं.

9:08 AM: प्रत्यक्षदर्शी निमाई मैती ने कहा कि घटना मेरी दुकान के सामने हुई, करीब 6: 10 से 6: 20 के बीच ममता बनर्जी एक मंदिर से दूसरे मंदिर जा रही थीं, ठीक उसी जगह पर एक मोड़ है, वह गाड़ी से हाथ हिला रही थीं और गाड़ी से थोड़ी बाहर निकली हुई थीं, तभी लोग दौड़ पड़े, जिससे कार का दरवाजा उनकी पैर पर लग गया.

8:50 AM: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हुए हमले की जांच शुरू हो गई है. मिठाई की दुकान के मालिक निमाई मैती से पूछताछ करने के लिए नंदीग्राम पूर्ब के डीएम विभू गोयल और एसपी मौके पर पहुंच गए हैं.

Advertisement

स्टूडेंट बोला- कुछ लोग घेरकर खड़े हुए थे
इससे पहले ममता बनर्जी को चोट लगने के समय वहां मौजूद सुमन नामक विद्यार्थी ने बताया था कि उनको(ममता बनर्जी) देखने के लिए जनता इकट्ठा हो गई, उन्हें देखने के लिए लोग घेरकर खड़े हो गए, उसी समय उन्हें गर्दन और पैर पर चोट लग गई, धक्का तो नहीं दिया, गाड़ी धीरे-धीरे चल रही थी.

TMC ने की चुनाव आयोग से शिकायत
इस बीच तृणमूल कांग्रेस ने ममता बनर्जी ने हमले को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की है. वहीं निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से ममता पर हमले की रिपोर्ट तलब की है. सीईओ ने संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारी से फौरन मामले की तहकीकात कर रिपोर्ट देने को कहा है.

बीजेपी ने ममता पर हमले को बताया नाटक
वहीं, ममता बनर्जी के चोट को लेकर सियासत तेज हो गई है. बीजेपी ने ममता बनर्जी पर नाटक करने का आरोप लगाया. सीएम की सुरक्षा के दौरान इस तरह के हमले को लेकर बीजेपी ने दीदी पर निशाना साधा और इसे हार से पहले की हताशा बताया. इतना ही नहीं बीजेपी ने मामले की सीबीआई जांच की मांग भी कर डाली.

कल ममता ने दाखिल किया था पर्चा
इससे पहले कल ममता बनर्जी ने हल्दिया से अपना नामांकन भरा. ममता ने शिव मंदिर में पूजा की, जिसके बाद पदयात्रा करके वो नामांकन दाखिल करने पहुंची. दीदी ने नामांकन के बाद भी काली मंदिर में जाकर पूजा की. वहीं ममता के खिलाफ चुनाव लड़ रहे शुभेंदु अधिकारी ने कल नंदीग्राम में बीजेपी कार्यालय का उद्धाटन किया.

Advertisement

 

  • क्या ममता पर हमले के आरोपों की सीबीआई जांच होनी चाहिए?

Advertisement
Advertisement