scorecardresearch
 

पैर में प्लास्टर, सांस फूलने की शिकायत... ममता को आई गंभीर चोट, अस्पताल के बाहर समर्थकों का प्रदर्शन

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पैर में और पीठ के निचले हिस्से में चोट आई है. बाएं टखने में सूजन और दर्द की शिकायत भी थी. उनकी हालत को देखते हुए MRI भी कराया गया है.

Advertisement
X
हॉस्पिटल में एडमिट मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
हॉस्पिटल में एडमिट मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चोट के बाद कोलकाता में भर्ती ममता
  • पैर में प्लास्टर और सांस फूलने की शिकायत
  • अगले 24 घंटे तक डॉक्टरों की निगरानी

पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कल जख्मी हो गईं. आरोप है कि उन पर 4-5 लोगों ने हमला किया. उन्हें कुचलने की कोशिश की. हालत ऐसी हो गई कि नंदीग्राम से फौरन उन्हें कोलकाता पहुंचाया गया. खबरों के मुताबिक, उन्हें गंभीर चोट आई है. ममता की एक तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें उनके बाएं पैर पर प्लास्टर लगा हुआ है.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के घायल होने के बाद कहीं आगजनी हो रही है, कहीं समर्थक नारेबाजी कर रहे हैं. ये सारा गुस्सा, सारा बवाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए है. कल वो नंदीग्राम में जख्मी हो गईं. इसे लेकर ममता ने बहुत बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान उनपर साजिश के तहत हमला हुआ, पैर कुचलने की कोशिश हुई.

नंदीग्राम में हाईवोलटेज चुनावी प्रचार के दौरान ममता बनजी के आरोप बेहद संगीन हैं, क्योंकि एक मुख्यमंत्री के ऊपर हमले की हिमाकत हुई वो भी कड़ी सुरक्षा के बीच. महाशिवरात्रि पर ममता बनर्जी का नंदीग्राम में रहने का प्लान था, लेकिन बुधवार की शाम उनके जख्मी होने के बाद पूरा सीन बदल गया.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की हालत ऐसी हो गई कि उन्हें ग्रीन कॉरिडोर बनाकर नंदीग्राम से कोलकाता के SSKM अस्पताल पहुंचाया गया, 6 डॉक्टरों की टीम बना दी गई, डॉक्टरों ने ममता का एक्सरे, न्यूरो और कई अन्य टेस्ट किए. पता चला कि उनके पैर में और पीठ के निचले हिस्से में चोट आई है. बाएं टखने में सूजन और दर्द की शिकायत भी थी.

Advertisement

इसकी वजह से डॉक्टरों ने ममता को पेनकिलर भी दिया. उनकी हालत को देखते हुए MRI भी कराया गया है. ममता के जख्मी होने के बाद जब उन्हें कोलकाता के अस्पताल में भर्ती कराया गया तो समर्थकों की भारी भीड़ लग गई. पार्थो चटर्जी समेत कई मंत्री भी मौके पर पहुंचे. राज्यपाल जगदीप धनखड़ भी ममता को देखने SSKM अस्पताल पहुंचे.

इसे ममता पर हमला बताते हुए टीएमसी कई गंभीर सवाल उठा रही है. ट्वीट कर पार्टी ने कहा- ये पहली बार नहीं है जब उन्हें चुप कराने की कोशिश हुई है, इससे पहले ही किसानों के समर्थन में खड़ा होने पर उनपर हमला हुआ था, लेकिन उनकी इच्छाशक्ति को कोई तोड़ नहीं सकता, वो आपकी सबसे मजबूत आवाज थीं, हैं और हमेशा रहेंगीं.

ममता के आरोपों को लेकर केंद्रीय चुनाव आयोग ने राज्य चुनाव आयोग से शुक्रवार तक रिपोर्ट मांग ली है. वही इस मुद्दे पर सियासत भी तेज हो गई है.

 

Advertisement
Advertisement