scorecardresearch
 

बंगाल: रोड शो में सेल्फी लेने लगा कार्यकर्ता, जया बच्चन ने मारा धक्का!

जया बच्चन को देखने के लिए लोगों का हुजूम उड़ा था. उस दौरान एक उत्साही समर्थक कार के सामने सेल्फी लेने के लिए पहुंच गया. ये देख जया बच्चन ने अपना आपा खो दिया और उस कार्यकर्ता को धक्का मार दिया.

Advertisement
X
जया बच्चन
जया बच्चन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रोड शो के दौरान जया बच्चन ने खोया आपा
  • कार्यकर्ता को मार दिया धक्का
  • हावड़ा में रोड शो कर रही थीं जया बच्चन

पश्चिम बंगाल के चुनाव में कई फिल्मी सितारों का बोलबाला देखने को मिल रहा है. एक तरफ बीजेपी को मिथुन चक्रवर्ती का साथ मिल गया है तो ममता बनर्जी ने भी कई स्टार प्रचारकों की फौज खड़ी कर दी है. इसी कड़ी में कुछ दिन से सपा सासंद और अभिनेत्री जया बच्चन पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के लिए वोट मांग रही हैं. वे कई प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो निकाल रही हैं.

जया बच्चन ने खो दिया अपना आपा

चौथे चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सपा सांसद जया बच्चन हावड़ा में तृणमूल उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने पहुंच थीं.  यहां उन्होंने शिवपुर और दक्षिण हावड़ा की तृणमूल उम्मीदवारों के समर्थन में रोड शो करने के बाद उत्तर हावड़ा के तृणमूल उम्मीदवार गौतम चौधरी के लिए रोड शो किया था. उस समय उम्मीदवार गौतम चौधरी के साथ वे खुली हुड वाली कार में प्रचार करती देखी गईं. वहां पर  जया बच्चन को देखने के लिए लोगों का हुजूम उड़ा था. उस दौरान एक उत्साही समर्थक कार के सामने सेल्फी लेने के लिए पहुंच गया. ये देख जया बच्चन ने अपना आपा खो दिया और उस कार्यकर्ता को धक्का मार दिया. ये वीडियो कैमरे में कैद हुआ और इसे वायरल कर दिया गया है. 

Advertisement

जया की गलती टीएमसी के लिए सिरदर्दी?

वीडियो में उस उत्साही कार्यकर्ता की शक्ल तो सामने नहीं आई है, लेकिन इसे चुनावी मौसम में एक बड़ा मुद्दा जरूर बनाया जा सकता है. जया बच्चन का गुस्सा कोई नई बात नहीं है, उन्हें इससे पहले भी कई बार गर्म होते देखा गया है. ऐसे में उनका यूं किसी को धक्का मारना बड़ा मुद्दा बन सकता है और टीएमसी की भी मुसीबत को बढ़ा सकता है.

जया के रोड शो के मायने

मालूम हो कि महिला वोटरों को साधने के लिए ममता बनर्जी की तरफ से जया बच्चन का चेहरा सामने किया गया है. वे कहने को एक अभिनेत्री हैं, लेकिन राजनीतिक गलियारों में अपनी सक्रियता की वजह से हमेशा खबरों में बनी रहती हैं. बंगाल में भी उनकी इसी लोकप्रियता को भुनाने की कोशिश की जा रही है. इसी वजह से पांच अप्रैल से लगातार जया बच्चन बंगाल के अलग-अलग इलाकों में टीएमसी उम्मीदवारों लिए वोट मांग रही हैं और ममता को फिर सीएम बनाने की अपील कर रही हैं.


 

Advertisement

Advertisement
Advertisement