पश्चिम बंगाल और असम में पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार आज गुरुवार शाम को थम गया. इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज नंदीग्राम में रैली की और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ममता सरस्वती पाठ में करती हैं गलती, पर कलमा एकदम सही पढ़ती हैं.
नंदीग्राम में चुनाव प्रचार करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 30 तारीख को प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) यहां आएंगे. उन्होंने आज फोन कर पूछा कि नंदीग्राम का क्या हाल है. मैंने कहा कि यहां हम जीतेंगे बेगम नहीं जीतेंगी.
ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आप हर मीटिंग में विष्णु देवी बोल रही हैं लेकिन गलत सरस्वती पाठ कर रही हैं. गलत चंडी पाठ कर रही हैं, लेकिन कलमा गलत नहीं पढ़तीं. हम आपका नाटक नहीं देखना चाहते. उन्होंने कहा कि विवेकानंद ने ही हमें सिखाया था कि गर्व से कहो हम हिंदू हैं.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं शुभेंदु अधिकारी का अभिनंदन करूंगा कि उन्होंने साहस दिखाया. उन्होंने कहा कि ममता को चिंता है घुसपैठियों की और यहां गौहत्या पर प्रतिबंध नहीं लगा सकतीं क्योंकि उनका वोट बैंक खिसक जाएगा.
जय श्री राम पर सीएम योगी ने कहा कि राम भारत की सांस में बसे हैं. राम मर्यादा हैं. संस्कृति हैं. लेकिन ममता राम का विरोध करती हैं. कहती हैं राम का नारा मत लगाओ. दीदी का एक ही मकसद जय श्रीराम को रोकना है.
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में हमने किसी पर्व को प्रतिबंधित नहीं किया. सरस्वती पूजा और दुर्गा पूजा भव्य तरीके से होती है.
नंदीग्राम में जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस पिछले 10 सालों से बंगाल में सत्ता में है लेकिन यहां पर प्रधानमंत्री आवास योजना में गरीबों को आवास नहीं मिल पाता. उन्होंने कहा कि बंगाल में नौकरी नहीं रोजगार नहीं. राज्य में हाईवे नहीं है. ममता रेल लाइन नहीं बिछने देती. यहां पर एम्स तक नहीं है.