बंगाल में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही चुनाव प्रचार जोर पकड़ चुका है. लेकिन राज्य में पहली बार सरकार बनाने की कोशिशों में जुटी भारतीय जनता पार्टी ने अब तक मुख्यमंत्री पद के लिए नेता के नाम का ऐलान नहीं किया है. इस पर बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि हमारी पार्टी में दूल्हे ही दूल्हे हैं. दूल्हा कौन है. समय आने पर मुख्यमंत्री कौन होगा बता दिया जाएगा.
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने आजतक से खास बातचीत में कहा कि हम कोई बाहरी नहीं हैं. बंगाल हो, गुजरात हो, महाराष्ट्र हो, हम सब भारतीय हैं. सबका साथ सबका विकास. हम बंगाल के इतिहास और विरासत का सम्मान करते हैं. बंगाल के लोग बदलाव चाहते हैं. इस बार बंगाल में हमारी सरकार बनेगी.
पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री कौन होगा, इस पर गडकरी ने कहा कि हमारी पार्टी में दूल्हे ही दूल्हे हैं. दूल्हा कौन है. समय आने पर मुख्यमंत्री कौन होगा बता दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि हम बंगाल की तस्वीर बदल सकते हैं. चुनाव के बाद हम लोकतांत्रिक तरीके से नेता चुनेंगे. बंगाल का मुख्यमंत्री बंगाली ही होगा. कोई बाहरी नहीं होगा.
टीएमसी से हो रहा मोहभंगः गडकरी
सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) से बड़ी संख्या में बीजेपी में नेताओं के शामिल होने को लेकर नितिन गडकरी ने कहा कि जो टीएमसी से निराश हैं, वो पार्टी छोड़कर बाहर जा रहे हैं. उनका अपनी पार्टी से मोह भंग हो गया है. उन्होंने कहा कि हर पार्टी जब विस्तार करती है तो बाहर से लोगों को लाना पड़ता है. ममता बताएं उनकी पार्टी में कार्यकर्ता और नेता कहां से आए थे. कांग्रेस से आए थे.
गडकरी ने कहा कि हमारी पार्टी जाति, धर्म और रंग के आधार पर किसी तरह का कोई भेदभाव नहीं करती है.
असम में अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इस पर गडकरी ने कहा कि यें पार्टी फैसला करेगी. असम में भारतीय जनता पार्टी सत्तारुढ़ है और वह फिर से चुनाव जीतने की कोशिशों में लगी हुई है.
उन्होंने कहा कि बीजेपी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी. देश में पिछले 6 साल में इतने काम किए गए हैं जितने आजादी के बाद आज तक नहीं हुए हैं. बंगाल की जनता परिवर्तन चाहती है और परिवर्तन होकर रहेगा.
कांग्रेस में जारी घमासान को लेकर गडकरी ने कहा कि यह कांग्रेस का अंदरुनी मामला है. पहले कार्यकर्ताओं को लगता था कि नेतृत्व जीत दिला सकता है लेकिन अब उनका मोहभंग हो रहा है. लोकतंत्र में जितना महत्व सत्तारूढ़ दल का होता है उतना ही विपक्ष का होता है.
राहुल को नहीं पता कि इमरजेंसी क्या थीः गडकरी
उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी कांग्रेस को तोड़ना चाहती है ऐसा नहीं है. जो हो रहा है उनकी अपनी समस्या है. कांग्रेस अब समाप्ति की ओर है. कांग्रेस जिस तरह से शासन करती थी लोगों को उससे मुक्ति चाहिए. बीजेपी का कोई लेना देना नहीं है.
राहुल गांधी के इमरजेंसी को लेकर गलती माने जाने पर केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि अगर इमरजेंसी गलती थी. देरी से सही अगर राहुल गांधी मानते हैं तो अच्छी बात है.
राहुल के आरोप कि आज लोकतंत्र नहीं है. इमरजेंसी से भी बदतर हालात हैं, गडकरी ने कहा कि गलत बात है. राहुल गांधी को शायद उस समय सही इमरजेंसी क्या थी यह पता नहीं. आज कौन सी इमरजेंसी है.
2 मई को बंगाल में परिवर्तन होगाः गडकरी
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि को लेकर गडकरी ने कहा कि पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ रही हैं, ये बात सही है लेकिन सरकार इसके विकल्प भी एथनॉल और इलेक्ट्रिक वाहन पर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल को जीएसटी में लाने का काम राज्य सरकारों का है. पेट्रोल और डीजल GST में आते हैं. आम आदमी के साथ-साथ राज्य सरकारों को भी फायदा होगा.
इस बीच पुरुलिया में एक रैली को संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा कि यह बंगाल का भविष्य तय करने वाला चुनाव है. यह ममता बनर्जी या राहुल गांधी का भविष्य तय करने वाला चुनाव नहीं है. उन्होंने कहा कि हम देश को नष्ट नहीं करना चाहते बल्कि एकजुट करेंगे.
बंगाल में चुनावी रैली में गडकरी ने कहा कि यह चुनाव बंगाल की जनता के भविष्य का फैसला करने का है. बंगाल की जनता भय, भूख और आतंक के साए में जी रही है. ममता कहती हैं कि बीजेपी वाले बाहर के हैं. हमारे प्रेरणास्त्रोत श्यामा प्रसाद मुखर्जी बंगाल में पैदा हुए तो हम बाहर वाले कैसे हो गए.
उन्होंने कहा कि 2 मई को परिवर्तन होगा. कमल जीतेगा. बीजेपी को बहुमत मिलेगा. 3 मई को हमारे नेता का चयन हो जाएगा. 4 मई को बीजेपी का मुख्यमंत्री बंगाल के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाला है. अब इसे कोई नहीं रोक सकता है. (इनपुट-सूर्यागनी)