बंगाल चुनाव के बीच ममता बनर्जी के चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर का पत्रकारों से बातचीत का एक ऑडियो लीक हुआ था जिसमें वह मोदी की लोकप्रियता की चर्चा कर रहे थे. इस ऑडियो के सामने आने के बाद आजतक के कार्यक्रम हल्ला बोल में प्रशांत किशोर ने कई अहम बातों पर चर्चा की. अपने इंटरव्यू के दौरान उन्होंने पीएम मोदी और बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की खासियत भी बताई. इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि पीएम मोदी अच्छे श्रोता हैं जबकि ममता बनर्जी लोगों से अच्छा कनेक्ट करती हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का जो काम करने का तरीका है वो उनको सूट करता है और सफल भी रहा है. कुछ ठीक करके आए होंगे तभी वो प्रधानमंत्री बने होंगे. उन्होंने कहा कि मोदी जी कि ताकत है उनकी ग्रेट लिस्निंग है. ममता बनर्जी के बारे में प्रशांत किशोर ने कहा कि उनकी जो ग्रास रूट की समझ है और एनर्जी है वो औरों से बिल्कुल अलग है.
इंटरव्यू की शुरुआत में प्रशांत किशोर ने ऑडियो लीक की बात से इनकार किया. उन्होंने कहा कि ये ऑडियो लीक नहीं थी. जहां ये बातचीत हो रही थी वो ओपन प्लेटफॉर्म है.वो क्लोज्ड प्लेटफॉर्म नहीं है जिसको लीक करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि बातचीत के चुनिंदा हिस्से को जारी करने की बजाए पूरा हिस्सा जारी किया जाए जिससे सच्चाई सामने आ सके.
बीजेपी की 100 से ज्यादा सीटें नहीं आएंगी- पीके
इंटरव्यू के दौरान प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर बीजेपी की 100 से ज्यादा सीटें आएंगी तो मैं जो भी काम करता हूं. जिस काम की वजह से यहां हूं, उसे छोड़ दूंगा. उन्होंने कहा कि जो काम मैं करता हूं उस काम को आगे करने का कोई मतलब नहीं है अगर बीजेपी को बंगाल में 100 से ज्यादा सीटें आएं.
ममता सबसे चहेती लीडर- पीके
इंटरव्यू के दौरान प्रशांत किशोर ने कहा कि मैं इस बात को मानता हूं कि बंगाल में सत्ता विरोधी लहर है, कुछ क्षेत्रों में गुस्सा भी हो सकता है लेकिन इन सबके बावजूद भी आज तृणमूल और ममता बनर्जी इस राज्य की सबसे मान्य, सबसे चहेती लीडर हैं. इस बात को मैंने हर जगह कहा है. इसमें कोई नहीं बात नहीं है. ये कोई रिवोल्यूशन नहीं है कि प्रशांत किशोर ने माना कि बंगाल में सत्ता विरोधी लहर है. प्रशांत किशोर ने इस दौरान इंटरव्यू में कई और अहम सवालों के जवाब दिए.