पश्चिम बंगाल का चुनावी मौहाल अपने चरम पर है. जमकर रैलियां हो रही हैं. इस बीच इंडिया टुडे ईस्ट कॉन्क्लेव 2021 का कोलकाता में आयोजन किया गया. इस मंच पर बंगाल के राज्यपाल के अलावा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने शिरकत की. ममता बनर्जी ने दावा किया कि इस चुनाव में उनकी सीटें 221 से कम नहीं आएंगी.
दो बार से बंगाल के मुख्यमंत्री का पद संभाल रहीं ममता बनर्जी ने कहा कि वो इस बार भी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं. ममता बनर्जी ने कहा कि उन्हें जीत का 110 फीसदी विश्वास है. सीटों के बारे में तो ममता बनर्जी ने एक्जेक्ट संख्या नहीं बताई लेकिन उन्होंने कहा कि हमें दो बार जितनी सीटें मिली हैं, इस बार उससे ज्यादा तो जरूर आएंगी. ममता ने कहा कि उनकी पार्टी की सीटें इस बार 221 से कम नहीं आएंगी.
बता दें कि ममता बनर्जी के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस लगातार दो बार से बंगाल की सत्ता पर काबिज है. 2011 में तृणमूल कांग्रेस ने 184 सीटें जीती थीं, जबकि 2016 में टीएमसी ने बड़ी बढ़त बनाते हुए 211 सीटों पर परचम लहराया था. यानी बंगाल से लेफ्ट को उखाड़ने वाली ममता बनर्जी ने पिछले दो चुनावों में जबरदस्त जीत हासिल की है. इस बार भी उन्होंने ऐसे ही नतीजों का भरोसा जताया है.
हालांकि, इस बार ममता बनर्जी की बड़ी लड़ाई बीजेपी से है. बंगाल की राजनीति में एकदम किनारे पर रहने वाली बीजेपी को इस बार दमदार दावेदार बताया जा रहा है. यहां तक कि ये अनुमान जताए जा रहे हैं कि इस बार का चुनाव टीएमसी और बीजेपी के बीच ही रहने वाला है. ऐसे में जहां बीजेपी ने बंगाल में पूरी ताकत झोंकी हुई है, वैसे में ममता बनर्जी का अपनी परफॉर्मेंस को बनाए रखना चुनौतीपूर्ण माना जा रहा है.
बांटने का काम करती है बीजेपी- ममता
ममता बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में कभी जाति की राजनीति नहीं हुई, लेकिन अब बीजेपी ने इसकी शुरुआत कर दी है, बीजेपी के लोग हर धर्म को एकसाथ लेकर नहीं चलते हैं, बल्कि बांटने का काम करते हैं. ममता ने कहा कि बीजेपी वालों ने बंगालियों को भी बांट दिया है, उन्होंने बंगालियों को भी बंगालियों से लड़ा दिया है.