भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पूर्वी बर्धमान में एक रैली के दौरान ममता सरकार पर जोरदार हमला बोला. रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में प्रशासन का राजनीतिकरण हो गया है, राज्य में भ्रष्टाचार को भी संस्थागत बना दिया गया है. उन्होंने कहा कि यहां का प्रशासन कानून राज में विश्वास नहीं करता है. पिछली बार जब मैं बंगाल आया तो मुझपर सुनियोजित तरीके से हमला किया गया था.
नड्डा ने कहा कि बंगाल में बीजेपी की आंधी चल रही है और ममता सरकार के अब गिनती के दिन ही बचे हैं. विधानसभा चुनाव के बाद तृणमूल सरकार का जाना तय है और राज्य में बीजेपी की सरकार बननी तय है.
उन्होंने कहा कि बंगाल में अब तक कुल मिलाकर 300 बीजेपी समर्थकों ने अपनी जान गवाई हैं. मैंने स्वयं 100 बीजेपी कार्यकर्ताओं का तर्पण किया था. पिछले एक महीने में हमारे करीब 6-7 कार्यकर्ताओं ने जान गंवाई है. टीएमसी कार्यकर्ताओं ने राजनीतिक द्वेष के चलते ये सब किया है.
देखें: आजतक LIVE TV
नड्डा ने किसान सम्मान निधि योजना पर बात करते हुए कहा कि यहां अबतक इसे लागू नहीं किया गया है. करीब 26 लाख किसानों ने इसमें अपना पंजीकरण कराया है. लेकिन ममता दीदी ने आदेश पास नहीं किया है. प्रधानमंत्री जी किसानों को सम्मान देना चाहते हैं, लेकिन ममता दीदी इसमें बाधा बनी हैं.
राज्य में चुनाव से पहले किसानों तक पहुंच बनाने के प्रयास के तहत बीजेपी अध्यक्ष ने पूर्व बर्द्धमान जिले में बीजेपी के कृषक सुरक्षा अभियान के तहत 'एक मुट्ठी चावल संग्रह' अभियान की शुरुआत की.