scorecardresearch
 

'नड्डा को लिखा दिलीप घोष का पत्र' सोशल मीडिया पर वायरल, बीजेपी बोली- FAKE है

पश्चिम बंगाल के चुनावी रण में तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच सियासी खींचतान जारी है. राज्य में 27 मार्च को पहले चरण में 30 विधानसभा सीटों पर मतदान हुए थे. इसे लेकर सोशल मीडिया पर बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष का एक 'पत्र' वायरल हो रहा है. इस पत्र को बीजेपी ने फेक बताया है.

Advertisement
X
बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष (फोटो-PTI)
बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष (फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बीजेपी के हार का दावा करने वाला पत्र वायरल
  • बीजेपी ने ऑनलाइन वायरल पत्र को बताया फर्जी
  • पत्र में आतंरिक सर्वे में बीजेपी के हारने की बात

पश्चिम बंगाल के चुनावी रण में तृणमूल कांग्रेस (TMC) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच सियासी खींचतान जारी है. राज्य में 27 मार्च को पहले चरण में 30 विधानसभा सीटों पर मतदान हुए थे. इसे लेकर सोशल मीडिया पर बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष का एक 'पत्र' वायरल हो रहा है. इस पत्र को बीजेपी ने फेक बताया है.

असल में, सोशल मीडिया पर वायरल पत्र जेपी नड्डा को संबोधित करते हुए लिखा गया है जिसमें दिलीप घोष ने कहा है कि एक आतंरिक सर्वे में पहले चरण के चुनाव में बीजेपी बड़े पैमाने पर हार रही है. लेकिन बीजेपी ने इस पत्र की प्रमाणिकता को खारिज किया है और पत्र को फर्जी बताया है.

बीजेपी ने पत्र को बताया फेक

बता दें कि असम और बंगाल में पहले चरण के लिए 27 मार्च को हुए चुनाव को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया था कि बीजेपी बड़े पैमाने पर जीत हासिल कर रही है.

अमित शाह ने 28 मार्च कहा था कि पश्चिम बंगाल में 84 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग और असम में 79 प्रतिशत से ज्यादा मतदान होना बताता है कि जनता में भारी उत्साह है. उनका दावा था कि पहले चरण में बंगाल में 30 में से 26 सीटों से ज्यादा पर बीजेपी जीत रही है. बीजेपी की सीटें भी बढ़ रही हैं और जीत का अंतर भी बढ़ रहा है. असम में 47 में से 37 सीटों से ज्यादा पर बीजेपी जीतेगी, इसके साफ संकेत हमें मिले हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement