उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बंगाल में आयोजित रैली के दौरान भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और पश्चिम बंगाल के सह-इंचार्ज अरविंद मेनन ने अपने भाषण में कहा कि जिस घर से अफजल निकलेगा उस घर में घुसकर मारेंगे.
बीजेपी नेता अरविंद मेनन ने आज मंगलवार को मालदा में आयोजित जनसभा के दौरान कहा कि जिस घर में अफलज पैदा होगा उस घर में घुस कर मारेंगे. उन्होंने कहा, 'देश में जब कोई आतंकवादी मारा जाता है तो यह लोग कहते हैं कि हम शर्मिंदा हैं, अफजल तेरे कातिल जिंदा हैं. लेकिन अब मैं बोल रहा हूं जिस घर में अफजल पैदा होगा उस घर में घुस कर मारेंगे.'
अरविंद मेनन बीजेपी के गाजोल में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा में बोल रहे थे. इस दौरान योगी आदित्यनाथ भी मंच पर बैठे हुए थे.
इससे पहले अरविंद मेनन ने अपने भाषण के दौरान A लेकर Z तक हर अक्षर के नाम पर ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) का भ्रष्टाचार गिनाया. मेनन ने आज टीएमसी की भाषा में 'खेला होबे' भी कहा.
इस दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज मंगलवार को बंगाल में चुनावी सभा को संबोधित किया. मालदा में योगी की रैली हुई, जहां उनके निशाने पर राज्य की ममता सरकार रही. यूपी सीएम आदित्यनाथ ने कहा कि एक महीने में बंगाल की धरती पर परिवर्तन दिखाई देगा. बंगाल में एक बुजुर्ग माता को टीएमसी के गुंडों ने पीटा, लेकिन सरकार ने कोई एक्शन नहीं लिया.
सीएम योगी ने कहा कि 2 मई के बाद टीएमसी के गुंडे जान की भीख मांगेंगे और गले में तख्ती लटकाकर माफी मांगेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि बंगाल में जय श्री राम के नारे लगाने से रोका जाता है. अयोध्या में भी एक सरकार ने रामभक्तों पर गोली चलाई थी, उसका हश्र सभी ने देखा है. जो भी राम का द्रोही है, उनका बंगाल में कोई काम नहीं है.