भाजपा नेता और शुभेंदु अधिकारी के भाई सौमेंदु अधिकारी की कार पर हमला किया गया है. सौमेंदु की कार पर पुर्वी मेदिनीपुर जिले की कांथी (Kanthi) विधानसभा में हमला किया गया है. गनीमत ये रही कि उस समय भाजपा नेता सौमेंदु अधिकारी कार में नहीं थे इसलिए उन्हें कोई चोट नहीं लगी है. लेकिन बताया जा रहा है कि ड्राईवर की पिटाई के कारण चोट आईं हैं. सौमेंदु अधिकारी ने इसके लिए तृणमूल कांग्रेस पर आरोप लगाया है.
इस मामले सौमेंदु अधिकारी का बयान आ गया है. सौमेंदु अधिकारी ने कहा है कि TMC ब्लॉक अध्यक्ष राम गोविंद दास और उनकी पत्नी के नेतृत्व में तीन पोलिंग बूथों पर चुनावी धांधली की जा रही थी. मेरे आने से उनके गैर कानूनी कार्य में दखल पड़ गई, इसलिए उन्होंने मेरी कार पर हमला कर दिया और मेरे ड्राईवर की पिटाई की.
सौमेंदु और शुभेंदु अधिकारी के तीसरे भाई दिब्येंदु अधिकारी ने भी इस घटना की सूचना मिलने के बाद कहा है कि, 'मुझे पता चला है कि कांथी में सौमेंदु के वाहन पर TMC ब्लॉक प्रेसिडेंट राम गोविंद दास की मदद से हमला किया गया है. सौमेंदु को चोट नहीं लगी है. ड्राईवर को पीटा गया है. मैंने पुलिस आब्जर्वर को सूचित कर दिया है.
आपको बता दें कि आज बंगाल और असम में विधानसभा चुनावों के लिए वोटिंग हो रही है. बंगाल में तीस सीटों के लिए वोटिंग जारी है. बंगाल और असम के लिए कोविड नियमों को देखते हुए चुनाव आयोग ने वोटिंग करने के लिए समय बढ़ा दिया है. बंगाल में सुबह के सात बजे से लेकर साढ़े छः बजे तक वोटिंग की जा सकेगी.