पश्चिम बंगाल में ममता का किला फतह करने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने पूरी ताक झोंक दी है. आगामी चुनाव में बीजेपी 200 प्लस सीट जीतने का दावा कर रही है, लेकिन पार्टी में अब बगावत के सुर तेज हो गए हैं. बीजेपी नेताओं में टिकट बंटवारे को लेकर घमासान छिड़ गया है.
दरअसल, उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी होने के बाद कोलकाता समेत कई जगहों पर पार्टी कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए. दक्षिण 24 परगना में बीजेपी कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प भी हुई. मंगलवार को भी बीजेपी के हेस्टिंग स्थित कार्यालय के सामने कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया था.
बीजेपी ने रविवार को तीसरे और चौथे चरण के लिए उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे. तीसरे चरण के लिए 27 और चौथे चरण के लिए 38 प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लगी. इसमें केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो सहित तीन मौजूदा सांसदों लॉकेट चटर्जी, स्वपन दासगुप्ता और निशिथ प्रमाणिक को मैदान में उतारा गया है. सांसदों और मंत्रियों को टिकट मिलने के चलते जिन नेताओं को साइडलाइन किया गया है, वे भी कार्यकर्ताओं के साथ खुलकर विरोध पर उतर आए हैं.
सिंगुर-हुगली में विरोध
तृणमूल से बीजेपी में शामिल हुए हुगली जिले के सिंगुर क्षेत्र से वर्तमान विधायक रबींद्रनाथ भट्टाचार्य को उम्मीदवार बनाने पर कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताई. तृणमूल से टिकट नहीं मिलने पर भट्टाचार्य बीजेपी में शामिल हुए हैं.
वहीं, हुगली की श्रीरामपुर, चापदानी, चंदननगर और सप्तग्राम विधानसभा सीटों पर घोषित उम्मीदवारों के खिलाफ पार्टी के कार्यकर्ता विरोध कर रहे हैं. बिष्णुपुर से बीजेपी ने अग्निश्वर नस्कर को उम्मीदवार बनाया है, जो सीपीएम छोड़कर बीजेपी में आए हैं. अग्निश्वर नस्कर को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में नाराजगी है.