scorecardresearch
 

बंगाल के रण में संयुक्त किसान मोर्चा की एंट्री, 12 मार्च से किसान महापंचायत का ऐलान

संयुक्त किसान मोर्चा के मुताबिक 12 मार्च को 12.30 बजे से कोलकाता प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी. इसके बाद 2.30 बजे गांधी प्रतिमा से रामलीला पार्क तक वाहन रैली निकलेगी.

Advertisement
X
12 से 14 मार्च तक होगी महापंचायत (फाइल फोटो)
12 से 14 मार्च तक होगी महापंचायत (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 12 से 14 तक बंगाल में महापंचायत
  • नंदीग्राम में महापंचायत 13 मार्च को

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया की शुरुआत के साथ ही सियासी तापमान बढ़ने लगा है. सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. वहीं, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हुए कथित हमले के बाद पारा चढ़ा हुआ है. बंगाल के चुनावी रण में अब संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) की भी एंट्री हो गई है.

संयुक्त किसान मोर्चा ने नंदीग्राम में 13 मार्च को किसान महापंचायत का ऐलान किया है. संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने 12 से 14 मार्च तक पश्चिम बंगाल के अलग-अलग इलाकों में किसान महापंचायत का ऐलान किया है. एसकेएम की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक 13 मार्च को नंदीग्राम और 14 मार्च को सिंगुर में किसान महापंचायत होगी.

एसकेएम के मुताबिक 12 मार्च को 12.30 बजे से कोलकाता प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी. इसके बाद 2.30 बजे गांधी प्रतिमा से रामलीला पार्क तक वाहन रैली निकलेगी. 3 से 6 बजे तक रामलीला पार्क में पश्चिम बंगाल किसान मजदूर महापंचायत का आयोजन होगा. इस महापंचायत के बाद खालसा स्कूल भवानीपुर में 6.30 से 8 बजे तक बुद्धिजीवियों के साथ बैठक होगी.

अगले दिन यानी 13 मार्च को 11 बजे से मायो रोड पर किसान महापंचायत होगी. शाम 4 बजे से नंदीग्राम में किसान महापंचायत होगी. इसके बाद कोलकाता के 20ए सरत बोस रोड में बंगाल किसान मजदूर जनसभा होगी. 14 मार्च को 11 बजे से सिंगुर के रतनपुर कल्पना टॉकीज में महापंचायत होगी तो 4 बजे से आसनसोल के उत्सव ग्राउंड में किसान महापंचायत होगी.

Advertisement

गौरतलब है कि किसान नेताओं ने हाल ही में यह कहा था कि वे देशभर में किसानों से संपर्क कर यह कहेंगे कि वे किसी भी राजनीतिक दल को वोट दें, बीजेपी को नहीं. एसकेएम ने बंगाल के साथ ही असम में भी किसान महापंचायत करने का ऐलान कर रखा है, ऐसे में बीजेपी की राह मुश्किल हो सकती है.

 

Advertisement
Advertisement