बिहार की राजनीति में इन दिनों गठबंधन के नाम पर सीटों के बंटवारे का खेल चल रहा है. एनडीए में बीजेपी और जेडीयू के बीच बराबर सीटों पर चुनाव लड़ने की बात है। चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) लोकसभा प्रदर्शन के आधार पर करीब 30 सीटों की दावेदारी कर रही है. उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने सीट बंटवारे का फैसला बीजेपी पर छोड़ा है, जबकि जीतन राम मांझी की पार्टी क्षेत्रीय दल का दर्जा पाने के लिए 8 से 15 सीटों पर जीत चाहती है.