बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. इसी सिलसिले में पटना में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के आवास पर एनडीए के शीर्ष नेताओं की एक अहम बैठक हुई, जो अब खत्म हो चुकी है. बैठक का मुख्य एजेंडा सहयोगी दलों के बीच सीट बंटवारे के फॉर्मूले को अंतिम रूप देना था. बैठक के बाद, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा, 'बड़ा ही सौहार्दपूर्ण माहौल में सबसे वार्ता हो रही है और जल्द ही आप लोगों को खुशखबरी मिलेगी.' इस बैठक में चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टियों की मांगों पर भी चर्चा हुई.