भारतीय जनता पार्टी लगातार चिराग पासवान को मनाने का प्रयास कर रही है क्योंकि चिराग पासवान कम सीटों पर मानने को तैयार नहीं हैं. नित्यानंद राय ने चिराग पासवान से दो बार मुलाकात की है. चिराग पासवान 40 सीटों की मांग कर रहे हैं और उनका कहना है कि अगर उन्हें 40 सीटें नहीं मिलीं तो उनके लिए 'करो या मरो वाली स्थिति' पैदा हो जाएगी. उन्होंने सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने की भी बात कही है. बीजेपी और जेडीयू दोनों 100-100 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती हैं, जिससे बाकी बची 43 सीटों का बंटवारा मुश्किल हो रहा है.