बिहार में राहुल गाँधी और तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा के तीसरे दिन तेजस्वी यादव का एक बयान सुर्खियों में आया है. उन्होंने कहा कि राहुल गाँधी जी को प्रधानमंत्री हम लोग बनाने का काम करेंगे. बिहार में अगले कुछ हफ्तों में चुनाव होने हैं. इस बयान से सवाल उठ रहे हैं कि क्या यह महागठबंधन की रणनीति का हिस्सा है, जहाँ राहुल गाँधी को प्रधानमंत्री पद और बदले में तेजस्वी को मुख्यमंत्री पद की दावेदारी हासिल करना है.