scorecardresearch
 
Advertisement

'5 जयचंदों ने मुझे परिवार और पार्टी से निकाला', तेज प्रताप का RJD पर बड़ा हमला

'5 जयचंदों ने मुझे परिवार और पार्टी से निकाला', तेज प्रताप का RJD पर बड़ा हमला

बिहार की राजनीति में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है. जब लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने गया में अपनी ही पार्टी RJD पर निशाना साधा. एक जनसभा के दौरान, उन्होंने एक व्यक्ति को हरे गमछे में देखकर नाराजगी जताई, जो RJD का प्रतीक है। तेज प्रताप ने मंच से कहा, 'पांच वो जयचंदवा मिलकर के हम परिवार से भी संगठन से बाहर किया'. उन्होंने कहा कि यहां हरा गमछा नहीं, बल्कि भगवान कृष्ण का पीला गमछा चलेगा, और अपने समर्थकों से पीला गमछा पहनने का आग्रह किया.

Advertisement
Advertisement