बिहार की सियासत इन दिनों दो ही मुद्दों के इर्द-गिर्द घूम रही है. एक बीपीएससी के खिलाफ अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, दूसरा नीतीश कुमार और आरजेडी. अब खबरों की मानें तो नीतीश कुमार को लेकर आरजेडी में ही अनबन की स्थिति पैदा हो गई है. अब तेजस्वी ने लालू के ऑफर पर अपनी राय देकर ऐसा जताया कि पार्टी में उन्हीं की चलेगी. लालू तो बस राय भर देने के लिए हैं.