बिहार चुनाव के दूसरे चरण से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज तक संवाददाता गौरव सावंत के साथ खास बातचीत में एनडीए की जीत का बड़ा दावा किया है. पूर्णिया में एक रोड शो के दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा और एनडीए मिलकर राज्य में स्वीप करने जा रहे हैं. शाह ने एक सवाल के जवाब में कहा, 'आपकी चैनल पर 10 बार में जवाब दे चुका हूँ, कन्फ़्यूज़न मत फैलाइए.' उन्होंने विश्वास जताया कि गठबंधन 160 से ज्यादा सीटों के साथ दो-तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगा और नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बने रहेंगे.