कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिहार में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए केंद्र और राज्य सरकार पर तीखे हमले किए. उन्होंने सबसे बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि 'बिहार में किसानों से छीनकर ₹1 में अदानी को जमीन दी गई है.' राहुल गांधी ने दावा किया कि जहां उद्योगों के लिए जमीन की कमी बताई जाती है, वहीं उद्योगपतियों को मुफ्त में जमीन दी जा रही है. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि उनका 'रिमोट कंट्रोल' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के हाथ में है.