पांच साल पहले NCP-BJP के गठबंधन को लेकर हुई एक बैठक में गौतम अडानी की मौजूदगी का खुलासा अजित पवार ने किया है. उनकी बात में कितना दम है, यह अलग बात है, लेकिन महाराष्ट्र चुनाव के एन मौके पर उनकी बातों ने हर तरफ कोहराम मचा दिया है. राहुल और उद्धव इसको कैसे भुनाएंगे, यह देखना दिलचस्प होगा.