बिहार में चुनावी घमासान तेज हो गया है, जहाँ तेजस्वी यादव, पीएम नरेंद्र मोदी, नीतीश कुमार और प्रशांत किशोर के बीच जुबानी जंग जारी है. प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा, 'सारा बरस में इनके माँ बाप और ये लोग बिहार को लूट के कंगाल बना दिया. अब कह रहा है की फिर से हमको बनाइए ताकि हम फिर से और लूटे.' एक तरफ प्रधानमंत्री मोदी ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में रिकॉर्ड जीत का भरोसा जताया है, तो वहीं तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर नीतीश कुमार को 'हाईजैक' करने का आरोप लगाया है.