बिहार के चुनावी रण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. पीएम मोदी ने सीतामढ़ी की रैली में महागठबंधन को 'जंगलराज' और 'कट्टा सरकार' का प्रतीक बताते हुए हमला बोला, जिसके जवाब में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि 'पीएम की कट्टे वाली भाषा डराने वाली है, धमकाने वाली है'.