बिहार की सियासत के बीच भोजपुरी स्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच विवाद गहरा गया है. भारतीय जनता पार्टी से जुड़े पवन सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा, "महिला के आंसू दुनिया को दिख जाते है लेकिन मर्द का दर्द नहीं दिखता, आखिर क्यों?" पवन सिंह ने पत्नी ज्योति सिंह के आरोपों पर सफाई दी. उन्होंने बताया कि वह घर पर नहीं गए और रात भर गाड़ी में रहे. ज्योति सिंह ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाए कि पवन सिंह उनके फोन नहीं उठाते.