बिहार में आगामी चुनाव से पहले कांग्रेस संगठन को मजबूत करने की कवायद तेज हो गई है. करीब आठ दशक बाद पटना के सदाकत आश्रम में कांग्रेस नेताओं का जमावड़ा लगा है. कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक में बिहार में पार्टी की रणनीति, महागठबंधन में भूमिका और सीट शेयरिंग फॉर्मूले पर चर्चा हुई. राहुल गांधी बिहार में पार्टी की जड़ों को मजबूत करने के लिए लगातार दौरे कर रहे हैं. बैठक के बाद चाणक्य होटल में महागठबंधन के नेताओं की भी बैठक हुई, जिसमें तेजस्वी यादव भी शामिल रहे.