पप्पू यादव ने बिहार की राजनीति पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐसा दांव चला है कि 'राम भी चित, हनुमान भी चित'. एक विशेष साक्षात्कार में, यादव ने इंडिया गठबंधन के भीतर सीट बंटवारे को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) पर निशाना साधा. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस आरजेडी के तरीकों के साथ चलने की आदी हो चुकी है. यादव ने बिहार की आर्थिक स्थिति, बंद होती फैक्ट्रियों और राज्य से हो रहे पलायन जैसे विषयों को प्रमुखता से उठाया.