बिहार की सियासत में धर्म और जाति का समीकरण हमेशा अहम रहा है. मुस्लिम वोट बैंक को लेकर जारी सियासत में अब तस्वीरों की एंट्री हो चुकी है. पटना में मदरसा शिक्षा बोर्ड के एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे. उनके मंत्री जमा खान ने उन्हें टोपी पहनाना चाहा, लेकिन नीतीश कुमार ने टोपी खुद नहीं पहनी और जमा खान को ही पहना दी. इस घटना के बाद विपक्ष ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा है.