महाराष्ट्र चुनाव के पहले भाजपा के वरिष्ठ नेता विनोद तावड़े पर पैसों के लेन-देन के गंभीर आरोप लगे हैं. विपक्षी पार्टी बहुजन विकास अघाड़ी के लोगों ने तावड़े को मुंबई के एक होटल में घेर लिया और दावा किया है कि वे 5 करोड़ रुपए के साथ वहां पहुँचे थे. हालांकि, तावड़े का कहना है कि ये सभी आरोप बेबुनियाद हैं. इस आरोप ने चुनावी माहौल को गरमा दिया है, और अब इस मुद्दे पर राजनीतिक गहमागहमी बढ़ गई है. विपक्षी दल इसे चुनावी फायदे के लिए मुद्दा बना रहे हैं.