केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है कि एनडीए गठबंधन 200 से ज्यादा सीटें जीतेगा, जो 2010 के प्रदर्शन से भी बेहतर होगा. गिरिराज सिंह ने कहा, 'मैं ये बड़ी ही गंभीरता से जवाबदेही के साथ कह रहा हूँ क्योंकि वो अराजकता नहीं चाहतीं, वो जंगलराज नहीं चाहतीं.' उनका यह बयान गृह मंत्री अमित शाह के उस दावे के बाद आया है जिसमें उन्होंने एनडीए को 160 सीटें मिलने की बात कही थी.