लोकगायिका मैथिली ठाकुर ने आजतक से खास बातचीत में राजनीति में आने की इच्छा जताई है. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि मैं तो एनडीए को सपोर्ट करती हूं. मैथिली ठाकुर ने बताया कि उन्होंने बिहार में बीजेपी के चुनाव प्रभारी विनोद तावड़े से मुलाकात की और बिहार की वर्तमान स्थिति, युवाओं की भूमिका और अपने भविष्य के विजन पर चर्चा की. उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी हमेशा से उनकी प्राथमिकता रही है.