बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए में सीट बंटवारे की तस्वीर अब साफ हो गई है. काफी खींचतान के बाद बीजेपी, जेडीयू, चिराग पासवान की एलजेपी (रामविलास), जीतन राम मांझी की 'हम' और उपेंद्र कुशवाहा की आरएलएम के बीच सीटों का फॉर्मूला तय हो गया है. बीजेपी और जेडीयू 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी. वहीं, चिराग पासवान की पार्टी को 29 सीटें मिली हैं. जीतन राम मांझी को 6 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा.