आज तक के खास कार्यक्रम 'राजतिलक' में दरभंगा की जनता ने नेताओं से तीखे सवाल पूछे. बहस का मुख्य केंद्र तेजस्वी यादव का हर परिवार को एक सरकारी नौकरी देने का वादा रहा, जिस पर लोगों ने इसके रोडमैप पर सवाल उठाए. एक नागरिक ने सीधा आरोप लगाते हुए कहा, 'नौकरी उसी को देते है जिनके पास जमीन होता है, जमीन के बदले नौकरी, ये है तो बिहारवासियों सोच लें कि जिनके पास जमीन होगी उन्हीं को नौकरी मिलेगा.'