तेज प्रताप यादव को 25 मई को RJD से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया, यह कार्रवाई उनके 24 मई के फेसबुक पोस्ट के बाद हुई. इसके बाद, तेज प्रताप ने सोशल मीडिया पर अपने माता-पिता के नाम भावुक पत्र लिखा और छोटे भाई तेजस्वी यादव को 'जयचंद' का जिक्र करते हुए सचेत किया, "मेरे अर्जुन से मुझे अलग करने का सपना देखने वालो तुम कभी इन साजिशों में सफल नहीं हो सकोगे...जयचंद हर जगह है." देखें...