बिहार में चुनावी गहमागहमी के बीच रामविलास पासवान की पुण्यतिथि पर चिराग पासवान ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर आज तक से खास बातचीत में चिराग पासवान ने सीट बंटवारे को लेकर महत्वपूर्ण बातें कही हैं. उन्होंने उन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया जिनमें कहा जा रहा था कि उन्हें 25 सीटें मिल सकती हैं. पासवान ने स्पष्ट किया कि वे 25 सीटों पर सहमत नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि गठबंधन के भीतर बातचीत चल रही है और जल्द ही सारी जानकारी साझा की जाएगी.