दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने नई रणनीति अपनाई है. सूत्रों के अनुसार, बीजेपी AAP से भी ज्यादा मुफ्त बिजली, पानी और कैश योजनाओं का वादा कर सकती है. बीजेपी 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली, मंदिर-गुरुद्वारों को 500 यूनिट मुफ्त बिजली और महिलाओं को आर्थिक भत्ता देने की योजना बना रही है. पार्टी का लक्ष्य अपने वोट शेयर को 38% से बढ़ाकर 45% तक पहुंचाना है. यह कदम राजनीति में बढ़ते 'रेवड़ी कल्चर' को दर्शाता है, जहां विचारधारा के बजाय मुफ्त योजनाएं वोट आकर्षित कर रही हैं.