बिहार की सियासत में नए साल की शुरुआत में ही उथल-पुथल मच गई है. लालू यादव की बेटी मीसा भारती ने नीतीश कुमार के लिए आरजेडी का दरवाजा खोल दिया है, जबकि तेज प्रताप यादव ने उन्हें घर में घुसने से मना किया है. इस बीच, नीतीश कुमार ने एनडीए के साथ रहने का वादा किया है. जेडीयू ने आरजेडी पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया है. चिराग पासवान ने बिहार में एनडीए की जीत की भविष्यवाणी की है. नीतीश के अतीत में कई बार यू-टर्न लेने के कारण उनके अगले कदम पर सस्पेंस बना हुआ है.