बिहार में वोटर लिस्ट की स्पेशल इन्सेंटिव रिविजन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और चुनाव आयोग ने फाइनल वोटर लिस्ट प्रकाशित कर दी है. ड्राफ्ट लिस्ट के मुकाबले फाइनल लिस्ट में वोटरों की संख्या बढ़ी है. सूत्रों के अनुसार, ड्राफ्ट वोटर लिस्ट और फाइनल वोटर लिस्ट में तकरीबन 14 लाख वोटर्स जुड़े हैं. यह आंकड़ा महत्वपूर्ण है क्योंकि पहले ड्राफ्ट रोल में करीब 8% मतदाताओं के नाम काटे गए थे, जिसे लेकर विपक्ष ने 'वोटर अधिकार यात्रा' चलाई थी.