बिहार विधानसभा चुनाव में सियासी घमासान तेज हो गया है, जहां RJD तेजस्वी यादव को 'नायक' के तौर पर पेश कर रही है, वहीं BJP उन्हें 'खलनायक' बता रही है. इसी घमासान के बीच, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का बयान सामने आया है, जिन्होंने कहा, 'जिसके पिता खलनायक हैं वह नायक कैसे हो सकता है?'