बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक हलचल तेज है. एनडीए गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर सहमति बनने की खबर है. सूत्रों के अनुसार, 13 अक्टूबर को उम्मीदवारों की पहली संयुक्त सूची जारी हो सकती है. वहीं, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव ने सरकार बनने पर हर परिवार को एक सरकारी नौकरी देने का वादा किया है. उन्होंने कहा कि 20 दिन में अधिनियम बनेगा और 20 महीने में हर घर में नौकरी होगी.