भोजपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिहार की पूर्ववर्ती लालू-राबड़ी सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा, 'अमावस्या की रात याद रखो और जब मैं अमावस्या की रात कहता हूं तो 1990 से लेकर 2005 तक ये जो लालू और राबड़ी जी का जो शासन था ये अंधकार युग था, ये जंगलराज था'.