बिहार विधानसभा चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार के शासनकाल में इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज, अमन-चैन, 24 घंटे बिजली और 150 यूनिट मुफ्त बिजली जैसे विकास कार्यों का जिक्र किया गया. पिछली सरकारों के दौरान चरवाहा विद्यालय, चोरी, डकैती, लूट, अपहरण और खराब सड़कों की स्थिति से तुलना की गई.