पटना में बीएसएफ के कमांडो और पैरामिलिट्री फोर्स को सीएम हाउस के बाहर तैनात किया गया है. यह कदम सुनील सिंह की धमकी के बाद सुरक्षा कारणों से उठाया गया है. स्थानीय और डीजीपी स्तर पर इंटेलिजेंस के अनुसार कानून व्यवस्था की स्थिति न बिगड़े इसलिए यह सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. प्रशासन ने पहले सुनील कुमार सिंह के खिलाफ कार्रवाई की है.