बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की सरगर्मियों के बीच प्रत्याशियों के जनसंपर्क के अनोखे रंग देखने को मिल रहे हैं. इसी क्रम में, रक्सौल विधानसभा क्षेत्र से जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी कपिलदेव प्रसाद उर्फ भुवन पटेल चर्चा में हैं. एक चुनावी सभा के दौरान समर्थकों ने उन्हें तराजू पर बिठाकर सेबों से तौल दिया. भुवन पटेल हाल ही में नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू से इस्तीफा देकर प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी में शामिल हुए थे.