बिहार की राजनीति में सियासी पारा चढ़ गया है, जहां महागठबंधन में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर खींचतान तेज हो गई है. सूत्रों के मुताबिक आरजेडी नेता तेजस्वी यादव का सीएम फेस बनना लगभग तय है, लेकिन औपचारिक घोषणा से पहले ही पोस्टर विवाद खड़ा हो गया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए बने मंच पर सिर्फ तेजस्वी की तस्वीर दिखने पर बीजेपी ने हमला बोलते हुए पूछा है, 'कैसा भद्दा मजाक गठबंधन के नाम पर हो रहा है?